सचिन बैसोया ने पीजीटीआई प्लेयर्स चैंपियनशिप में पहला खिताब जीता

सचिन बैसोया ने पीजीटीआई प्लेयर्स चैंपियनशिप में पहला खिताब जीता

  •  
  • Publish Date - February 10, 2023 / 07:29 PM IST,
    Updated On - February 10, 2023 / 07:29 PM IST

कोलकाता, 10 फरवरी (भाषा) दिल्ली के गोल्फर सचिन बैसोया ने शुक्रवार को यहां एक करोड़ रुपये इनामी टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स चैम्पियनशिप में अपना पहला खिताब जीता।

बैसोया (64-66-65-69) ने कुल 16 अंडर 264 का स्कोर बनाकर खिताब का अपना लंबा इंतजार खत्म किया।

दिल्ली के एक अन्य गोल्फर हर्ष गंगवार (66-64-67-69) ने 14 अंडर 266 का कुल स्कोर बनाकर संयुक्त दूसरा स्थान हासिल किया जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

अमेरिका के वरुण चोपड़ा (65-68-65-68) ने अंतिम दौर में दो अंडर 68 का कार्ड खेला और वह गंगवार के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द