Sachin on Virat Kohli Test Retirement || विराट कोहली का टेस्ट से संन्यास

Sachin on Virat Retirement: विराट के टेस्ट से रिटायरमेंट पर सचिन तेंदुलकर हुए भावुक.. लिखा, ‘आपने इंडियन क्रिकेट को सिर्फ रन नहीं, पीढ़ियां भी दी’

Sachin on Virat Retirement: विराट के टेस्ट से रिटायरमेंट पर सचिन तेंदुलकर हुए भावुक.. लिखा, ‘आपने इंडियन क्रिकेट को सिर्फ रन नहीं, पीढ़ियां भी दी’

Sachin on Virat Kohli Test Retirement || Image- IBC24 News File

Modified Date: May 12, 2025 / 04:29 pm IST
Published Date: May 12, 2025 4:28 pm IST

Sachin on Virat Kohli Test Retirement: मुंबई: स्टार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से भारतीय क्रिकेट के प्रशंसकों में निराशा है। वही उनके इस फैसले पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी अपनी भावुक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर विराट के रिटायरमेंट पर खुद के रिटायरनेंट के मौके को याद किया है।

Read More: आईपीएल के लिये भारत नहीं लौटने वाले आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के साथ सीए : रिपोर्ट

सचिन तेंदुलकर ने लिखा, “टेस्ट से संन्यास लेने के बाद, मुझे 12 साल पहले मेरे आखिरी टेस्ट के दौरान आपके द्वारा किए गए विचारपूर्ण हाव-भाव की याद आ रही है। आपने मुझे अपने दिवंगत पिता की ओर से एक धागा उपहार में देने की पेशकश की थी। यह मेरे लिए स्वीकार करने के लिए बहुत ही व्यक्तिगत बात थी, लेकिन यह भाव दिल को छू लेने वाला था और तब से मेरे साथ है। जबकि मेरे पास बदले में देने के लिए कोई धागा नहीं है, कृपया जान लें कि आप मेरी गहरी प्रशंसा और शुभकामनाएँ लेकर आए हैं।”

Sachin on Virat Kohli Test Retirement: उन्होंने आगे लिखा, “विराट, आपकी असली विरासत अनगिनत युवा क्रिकेटरों को खेल अपनाने के लिए प्रेरित करने में निहित है।

आपका टेस्ट करियर कितना शानदार रहा है! आपने भारतीय क्रिकेट को सिर्फ़ रन ही नहीं दिए हैं – आपने इसे जुनूनी प्रशंसकों और खिलाड़ियों की एक नई पीढ़ी दी है।”

किया टेस्ट से संन्यास का ऐलान

गौरतलब है कि, आज ही टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस बात की जानकारी विराट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिया है। बता दें कि हाल ही में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। दोनों खिलाड़ियों ने ऐसे समय पर संन्यास का ऐलान किया है जब आगामी दिनों में टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर जाना है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

Read Also: Rohit Sharma on Retirement: BCCI के दबाव के बाद रोहित शर्मा ने लिया संन्यास? कोहली के रिटायरमेंट के बाद खुद हिटमैन ने किया सनसनीखेज खुलासा

2011 में किया था पदार्पण

Sachin on Virat Kohli Test Retirement: बात करें विराट कोहली के टेस्ट करियर की तो उन्होंने 2011 में डेब्यू किया था और कोहली पिछले एक दशक से ज्यादा समय से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। उनकी आक्रामक कप्तानी, शानदार बल्लेबाजी और खेल के प्रति पैशन ने भारत को घरेलू और विदेशी दोनों ही जगहों पर एक मजबूत टेस्ट टीम में बदलने में मदद की है। टेस्ट में 9,000 से अधिक रन और 30 शतकों के साथ, कोहली की क्रीज पर मौजूदगी किसी आइकॉनिक खिलाड़ी से कम नहीं है।

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown