सचिन तेंदुलकर की फोटो का हुआ गलत इस्तेमाल, अब होगी कानूनी कार्रवाई

सचिन तेंदुलकर की फोटो का हुआ गलत इस्तेमाल, अब होगी कानूनी कार्रवाई : Sachin Tendulkar's photo misused

सचिन तेंदुलकर की फोटो का हुआ गलत इस्तेमाल, अब होगी कानूनी कार्रवाई

Sachin Tendulkar reached Ahmedabad to watch the match

Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: February 24, 2022 2:51 pm IST

मुंबईः दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को कहा कि वह सोशल मीडिया पर प्रचार के लिये उनकी बदली तस्वीरों का इस्तेमाल करने वाले एक कसीनो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। पता चला है कि गोवा के एक कसीनो ‘बिग डैडी’ ने प्रचार के लिये तेंदुलकर की तस्वीरों का उपयोग किया।

Read more :  भारतीय बाजार पर दिखा रूस-यूक्रेन की जंग का असर, सोने के दाम में हुई इतनी बढ़ोतरी, चांदी भी हुआ महंगा

तेंदुलकर ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘‘ मेरी कानूनी टीम जरूरी कार्रवाई कर रही होगी, लेकिन मुझे लगा कि यह जानकारी सभी के साथ साझा करना महत्वपूर्ण है।’

 ⁠

Read more : सीएम बघेल के निर्देश के बाद पुलिस ने नशे के खिलाफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई, पूरे प्रदेश में करीब 1100 मामले दर्ज 

उन्होंने आगे कहा, ‘‘यह मेरे संज्ञान में आया है कि सोशल मीडिया पर कई विज्ञापन दिखाये जा रहे हैं, जिसमें बदली हुई तस्वीर के साथ मुझे एक कसीनो का समर्थन करते हुए दिखाया गया है।’’ तेंदुलकर ने कहा, ‘‘मैंने व्यक्तिगत तौर पर कभी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुआ, तंबाकू या शराब का प्रचार नहीं किया है। यह देखकर दुख होता है कि मेरी तस्वीरों का उपयोग लोगों को गुमराह करने के लिये किया जा रहा है।’’

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।