नागपुर, 28 फरवरी (भाषा) कप्तान सचिन बेबी के नाबाद 82 रन की मदद से केरल ने विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां चाय के विश्राम तक छह विकेट पर 298 रन बनाए।
केरल ने दिन के दूसरे सत्र में मोहम्मद अजहरुद्दीन (34) के रूप में एकमात्र विकेट गंवाया। उन्हें दर्शन नालकंडे ने आउट किया जो अभी तक 52 रन देकर तीन विकेट ले चुके हैं।
विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 379 रन बनाए थे और इस तरह से केरल अब उससे 81 रन पीछे है।
केरल ने पहले सत्र में कल के अविजित बल्लेबाज आदित्य सरवटे (79) और सलमान निजार (21) के विकेट गंवाए। यह दोनों विकेट स्पिनर हर्ष दुबे ने हासिल किए। केरल ने पहले सत्र में 88 रन जोड़े।
दुबे ने सरवटे को पहली स्लिप में कैच करा कर रणजी ट्रॉफी के वर्तमान सत्र में अपना 67वां विकेट हासिल किया। इसके बाद उन्होंने लंच से ठीक पहले निजार को पगबाधा आउट करके बिहार के आशुतोष अमन के एक सत्र में सर्वाधिक 68 विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी की।
भाषा
पंत आनन्द
आनन्द