साजन प्रकाश का 200 मीटर फ्रीस्टाइल में राष्ट्रीय रिकार्ड | Sajan Prakash's national record in 200m freestyle

साजन प्रकाश का 200 मीटर फ्रीस्टाइल में राष्ट्रीय रिकार्ड

साजन प्रकाश का 200 मीटर फ्रीस्टाइल में राष्ट्रीय रिकार्ड

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : June 27, 2021/12:37 pm IST

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) ओलंपिक के लिये ‘ए’ श्रेणी हासिल करने के एक दिन बाद तैराक साजन प्रकाश ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए रविवार को इटली के रोम में सेटे कोली ट्राफी में 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया।

प्रकाश ने अंतरराष्ट्रीय तैराकी महासंघ (फिना) से मान्यता प्राप्त ओलंपिक क्वालीफायर एक मिनट 49.73 सेकेंड का समय निकाला और 2010 में एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले वीरधवल खाड़े का एक मिनट 49.86 सेकेंड का पिछला राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा।

प्रकाश का यह इस महीने तीसरा राष्ट्रीय रिकार्ड है।

शनिवार को उन्होंने पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में एक मिनट 56.38 सेकेंड के रिकार्ड समय के साथ ओलंपिक क्वालीफाईंग टाइम (ओक्यूटी) हासिल किया था। वह यह उपलब्धि पाने वाले पहले भारतीय हैं।

इस दौरान उन्होंने एक मिनट 56.96 सेकेंड के अपने पिछले राष्ट्रीय रिकार्ड में भी सुधार किया। यह रिकार्ड उन्होंने पिछले महीने बेलग्रेड ट्राफी प्रतियोगिता में बनाया था।

भाषा पंत नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)