ऊंगली की चोट से उबरने के बाद रॉयल्स के अभ्यास सत्र से जुड़े सैमसन

ऊंगली की चोट से उबरने के बाद रॉयल्स के अभ्यास सत्र से जुड़े सैमसन

  •  
  • Publish Date - March 18, 2025 / 12:38 PM IST,
    Updated On - March 18, 2025 / 12:38 PM IST

जयपुर, 18 मार्च (भाषा) राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ऊंगली की चोट से उबरने के बाद अब अपनी आईपीएल टीम के साथ जुड़ गए हैं ।

तीस वर्ष के सैमसन ने बेंगलुरू में सेंटर आफ एक्सीलैंस में उपचार पूरा किया । वह सोमवार को रॉयल्स के पहले सत्र में मौजूद थे ।

सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के दौरान जोफ्रा आर्चर का बाउंसर लगा था । चोट के बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी ।

रॉयल्स ने एक्स पर लिखा ,‘‘ हवाई अड्डे से सीधे पहले अभ्यास सत्र की ओर ताकि हमेशा की तरह सभी के चेहरे पर मुस्कान ला सके ।’’

सैमसन ने रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से बात की । देखना यह है कि पूरी तरह फिट होने के बावजूद क्या वह विकेटकीपिंग कर पाते हैं । अगर नहीं तो ध्रुव जुरेल को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है ।

हरफनमौला रियान पराग भी कंधे की चोट से उबर चुके हैं ।

भाषा मोना

मोना