संधू ने पीजीटीआई में पहला खिताब जीता

संधू ने पीजीटीआई में पहला खिताब जीता

  •  
  • Publish Date - November 20, 2021 / 07:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

डिग्बोई (असम), 20 नवंबर (भाषा) चंडीगढ़ के युवराज सिंह संधू ने शनिवार को यहां 60 लाख रूपये की पुरस्कार राशि के इंडियन ऑयल सर्वो मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट के अंतिम दौर में आठ अंडर 64 का कार्ड खेलकर पीजीटीआई टूर में पहला खिताब अपने नाम किया।

संधू का कुल स्कोर 23 अंडर 265 का रहा जो डिग्बोई गोल्फ लिंक्स में रिकार्ड भी रहा। उन्होंने बेंगलुरू के एम धर्मा पर छह शाट से जीत हासिल की जिन्होंने अंतिम दौर में छह अंडर 66 के कार्ड से कुल 17 अंडर 271 का स्कोर बनाया, इससे वह उप विजेता रहे।

चौबीस साल के संधू ने एक ईगल, आठ बर्डी और दो बोगी की और 9,69,900 रूपये का चेक हासिल किया। इस सत्र में कुल 33,69,400 की कमाई से वह 2020-2021 पीजीटीआई आर्डर ऑफ मेरिट में 11वें स्थान पर पहुंच गये।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द