संगकारा राजस्थान रॉयल्स में द्रविड़ की जगह भरने को तैयार

संगकारा राजस्थान रॉयल्स में द्रविड़ की जगह भरने को तैयार

  •  
  • Publish Date - September 25, 2025 / 08:21 PM IST,
    Updated On - September 25, 2025 / 08:21 PM IST

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच पद से हटने के बाद श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स में कोचिंग स्टाफ का नेतृत्व करने के लिए वापसी करेंगे।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार 2021 से राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक रहे संगकारा द्रविड़ के जाने से खाली हुई जगह को भरने के लिए तैयार हैं और उन्होंने 2026 सत्र की योजना बनाना शुरू कर दिया है।

2021 में राजस्थान रॉयल्स में शामिल होने के बाद से संगकारा मुख्य कोच की दोहरी भूमिका भी निभा रहे हैं और संजू सैमसन की अगुवाई वाली फ्रेंचाइजी ने उनके मार्गदर्शन में चार सत्र में दो बार प्लेऑफ में जगह बनाई है।

राजस्थान रॉयल्स 2008 में उद्घाटन सत्र में आईपीएल जीतने के बाद 2022 में पहली बार फाइनल में पहुंची, लेकिन खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटन्स से हार गई। 2023 में पांचवें स्थान पर रहने के बाद टीम अगले सत्र में प्लेऑफ में पहुंची जहां उन्हें क्वालीफायर 2 में हार का सामना करना पड़ा।

द्रविड़ मुख्य कोच के तौर पर भारत को 2024 टी20 विश्व कप खिताब दिलाने के बाद राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच बन गए। लेकिन हाल में उन्होंने हटने का फैसला किया।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द