सानिया के बेटे और बहन को मिला ब्रिटेन का वीजा, रीजीजू और अन्य को शुक्रिया कहा

सानिया के बेटे और बहन को मिला ब्रिटेन का वीजा, रीजीजू और अन्य को शुक्रिया कहा

सानिया के बेटे और बहन को मिला ब्रिटेन का वीजा, रीजीजू और अन्य को शुक्रिया कहा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: June 3, 2021 10:04 am IST

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने खेल मंत्री किरेन रीजीजू और अन्य का अपने बेटे और बहन के ब्रिटेन के वीजा को मंजूरी दिलाने में उनके त्वरित हस्तक्षेप के लिये गुरूवार को आभार व्यक्त किया। अब ये दोनों ओलंपिक की तैयारी के लिये आयोजित टूर्नामेंट में उनके साथ जा सकते हैं।

खेल मत्रालय ने कुछ सप्ताह पहले विदेश मंत्रालय से इस मुद्दे पर हस्तक्षेप की मांग की थी और भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने मंगलवार को कहा कि सानिया के बेटे और बहन के वीजा को मंजूरी मिल गयी है।

चौतींस साल की छह युगल ग्रैंडस्लैम विजेता ने ट्वीट कर सभी को मदद करने के लिये शुक्रिया कहा।

 ⁠

सानिया ने ट्वीट किया, ‘‘मैं खेल मंत्री किरेन रीजीजू सर, संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन में भारतीय दूतावासों, साइ और ब्रिटिश सरकार का मेरे बेटे इजहान और मेरी बहन अनम को वीजा दिलाने में मदद के लिये शुक्रिया करना चाहती हूं जिससे ये मेरे साथ टूर्नामेंट के लिये ब्रिटेन की यात्रा कर पायेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय का बहुत शुक्रिया। ’’

तोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के अंतर्गत सानिया को बर्मिंघम ओपन (14 जून से), ईस्टबोर्न ओपन (20 जून से) और विम्बलडन (28 जून से) में हिस्सा लेना है।

सानिया के ट्वीट का जवाब देते हुए रीजीजू ने उन्हें ओलंपिक के लिये शुभकामनायें दीं। रीजीजू ने ट्वीट किया, ‘‘भारत को आपकी उपलब्धियों पर गर्व है। आप फिर से आगामी ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिये तैयारी में जुटी हो, हमारी शुभकामनायें आपके और पूरे भारतीय ओलंपिक दल के साथ हैं। ’’

सानिया सरकार की ‘टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम’ (टॉप्स) का हिस्सा हैं, उन्हें वीजा मिल गया था लेकिन भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण लगी यात्रा पाबंदियों के कारण उनके बेटे और उसकी देखभाल करने वाले को वीजा नहीं मिला था।

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में