संजू, सनेह और भटेरी सेमीफाइनल में, मानसी हारी

संजू, सनेह और भटेरी सेमीफाइनल में, मानसी हारी

संजू, सनेह और भटेरी सेमीफाइनल में, मानसी हारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: August 19, 2021 2:37 pm IST

उफा ( रूस ), 19 अगस्त ( भाषा ) संजू देवी ( 62 किलो ) और सनेह ( 72 किलो ) ने जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि भटेरी ने आसान ड्रॉ का फायदा उठाते हुए अंतिम चार में जगह बनाई ।

संजू ने जर्मनी की लूसिया शरेल को 5 . 2 से मात दी और 0 . 3 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए क्रोएशिया की इवा गेरिच को क्वार्टर फाइनल में 4 . 3 से हराया ।

सनेह ने बेलारूस की सेनिया पातापोविच को पहले दौर में 6 . 2 से हराया । वहीं मंगोलिया की टी डोर्जसुरेन को 7 . 0 से शिकस्त दी ।

 ⁠

अन्य मैचों में पिंकी ( 53 किलो ) ने अच्छी शुरूआत की लेकिन तुर्की की एमिन केकमेक से 7 . 12 से हार गई । मानसी को 57 किलोवर्ग में तुर्की की ही अलविरा कामालोग्लू ने 9 . 1 से हराया । मानसी ने पहले दौर में अमेरिका की क्लेयर मारी को 16 . 4 से मात दी थी ।

भाषा मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में