सरबजीत और दिव्या का 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में पदक पक्का

सरबजीत और दिव्या का 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में पदक पक्का

  •  
  • Publish Date - September 30, 2023 / 08:26 AM IST,
    Updated On - September 30, 2023 / 08:26 AM IST

हांगझोउ, 30 सितंबर ( भाषा ) भारत के सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस एशियाई खेलों की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए जिससे भारत का पदक पक्का हो गया ।

सरबजोत ने 291 स्कोर किया जबकि दिव्या का स्कोर 286 रहा । दोनों का कुल स्कोर 577 रहा और वे क्वालीफिकेशन में चीन से एक अंक आगे रहे ।

दो टीमें स्वर्ण के लिये मुकाबला करेंगे । इसके साथ ही निशानेबाजी में भारत का 19वां पदक पक्का हो गया ।

भाषा मोना

मोना