राष्ट्रीय निशानेबाजी में सरबजोत सिंह ने जीता दो स्वर्ण पदक |

राष्ट्रीय निशानेबाजी में सरबजोत सिंह ने जीता दो स्वर्ण पदक

राष्ट्रीय निशानेबाजी में सरबजोत सिंह ने जीता दो स्वर्ण पदक

:   Modified Date:  December 2, 2022 / 07:38 PM IST, Published Date : December 2, 2022/7:38 pm IST

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) हरियाणा के सरबजोत सिंह ने 65वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में शुक्रवार को टीम स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करने के साथ व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल में भी शीर्ष स्थान हासिल कर दो स्वर्ण पदक जीते। 

भोपाल स्थित एमपी निशानेबाजी अकादमी परिसर में  सरबजोत ने व्यक्तिगत मुकाबले के स्वर्ण पदक मैच में वायु सेना के गौरव राणा को 16-4 से हराया। 

टीम स्पर्धा में उनकी, सुमित रमन और अनमोल जैन की तिकड़ी ने कुल 1736 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता।

जूनियर और युवा पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में हरियाणा के शिव नरवाल और सेना के प्रद्युम्न सिंह के बीच सीधा मुकाबला हुआ।  शिव ने युवा वर्ग में प्रद्युम्न पर 16-8 की जीत के साथ खिताब अपने नाम किया, तो वहीं प्रद्युम्न ने करीबी  मुकाबले में 17-13 से जूनियर खिताब जीता।

भाषा आनन्द पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers