सरफराज के दोहरे शतक से मुंबई ने हैदराबाद पर कसा शिकंजा

Ads

सरफराज के दोहरे शतक से मुंबई ने हैदराबाद पर कसा शिकंजा

  •  
  • Publish Date - January 23, 2026 / 06:06 PM IST,
    Updated On - January 23, 2026 / 06:06 PM IST

हैदराबाद, 23 जनवरी (भाषा) सरफराज खान की 227 रन की शानदार पारी की बदौलत मुंबई ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मुकाबले में हैदराबाद पर पूरी तरह दबदबा बना लिया।

हैदराबाद ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में दो विकेट पर 138 रन बना लिए है लेकिन टीम मुंबई से 422 रनों से पीछे है।

मुंबई की पहली पारी 560 रन पर सिमटी।

सरफराज ने दिन की शुरुआत में 142 रन से आगे खेलते हुए मौजूदा सत्र के अपने पहले शतक को दोहरे शतक में तब्दील किया। उन्होंने भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (106 रन देकर एक विकेट) की अगुवाई वाले आक्रमण के खिलाफ बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए 19 चौके और नौ छक्के जडे।

अजिंक्य रहाणे की जगह टीम में शामिल किए गए सुवेद पारकर ने भी मौके का पूरा फायदा उठाया और 75 रनों की उपयोगी पारी खेली।

इसके जवाब में हैदराबाद की शुरुआत खराब रही और उसने जल्दी दो विकेट गंवा दिए। राहुल गहलोत (नाबाद 82) और कोडिमेला हिमतेजा (नाबाद 40) ने तीसरे विकेट के लिए अटूट शतकीय साझेदार कर टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला।

ग्रुप के अन्य मुकाबलों में खराब रोशनी के कारण पुडुचेरी और जम्मू-कश्मीर के बीच खेल जल्दी रोकना पड़ा। पुडुचेरी के 233 रन के जवाब में जम्मू-कश्मीर की टीम 150 रन पर छह विकेट गंवा चुकी ।

जम्मू कश्मीर मेजबान टीम से 83 रन पीछे है। खेल रोके जाते समय अब्दुल समद 40 रन बनाकर नाबाद थे जबकि आबिद मुश्ताक उनका साथ दे रहे थे।

छत्तीसगढ़ ने आठ विकेट शेष रहते हुए दिल्ली पर 135 रन की बढ़त के साथ मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

दिल्ली के 216 रन के जवाब में छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 351 रन बना लिये है।

आयुष पांडे 161 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है जबकि अनुज तिवारी ने 108 रन का योगदान दिया।

हिमाचल प्रदेश के खिलाफ राजस्थान की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है। टीम ने 113 रन तक छह विकेट गंवा दिये है और हिमाचल प्रदेश के पहली पारी में 406 रन से अब भी 293 रन पीछे हैं।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता