कॉर्नेट को हराकर सासनोविच फाइनल में

कॉर्नेट को हराकर सासनोविच फाइनल में

  •  
  • Publish Date - August 27, 2022 / 10:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

क्लीवलैंड, 27 अगस्त (एपी) बेलारूस की सातवीं वरीयता प्राप्त अलियाक्संद्रा सासनोविच ने फ्रांस की आठवीं वरीयता प्राप्त एलिजे कॉर्नेट को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में हराकर टेनिस इन द लैंड टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।

यूएस ओपन की तैयारियों के लिए खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सासनोविच ने कॉर्नेट को दो घंटे 50 मिनट में 6-7 (5), 7-5, 6-3 से हराया।

सासनोविच अपने करियर में चौथी बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है जहां उनका मुकाबला विश्व में 45वें से नंबर की खिलाड़ी लियूडमिला सैमसोनोवा से होगा।

सैमसोनोवा ने एक अन्य सेमीफाइनल में बर्नार्डा पेरा को केवल 53 मिनट में 6-1, 6-2 से पराजित किया।

एपी पंत

पंत