सासुओलो और टोरिनो ने 3-3 से ड्रा खेला

सासुओलो और टोरिनो ने 3-3 से ड्रा खेला

  •  
  • Publish Date - October 24, 2020 / 08:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

सासुओलो (इटली), 24 अक्टूबर (एपी) सासुओलो ने अंत में वापसी के बावजूद सीरी ए में शीर्ष पर पहुंचने का मौका गंवा दिया और टोरिनो से 3-3 से ड्रा खेला।

टोरिनो ने शुक्रवार को इस मैच से सत्र में पहला अंक हासिल किया। इस मैच के दौरान अंतिम आठ मिनट में चार गोल हुए।

सासुओलो शीर्ष पर चल रही टीम एसी मिलान से दो अंक पीछे दूसरे स्थान पर है। एसी मिलान सोमवार को मैच खेलेगा।

टोरिनो शुरूआती तीन मैचों में एक भी अंक हासिल नहीं कर सकी थी तालिका में निचले पायदान पर ही थी, लेकिन अब उसके खाते में एक अंक हो गया।

एपी नमिता आनन्द

आनन्द