सतारा वारियर्स ने रत्नागिरी जेट्स को हराया

सतारा वारियर्स ने रत्नागिरी जेट्स को हराया

  •  
  • Publish Date - June 15, 2025 / 10:06 PM IST,
    Updated On - June 15, 2025 / 10:06 PM IST

पुणे, 15 जून (भाषा) सतारा वारियर्स ने बारिश से प्रभावित महाराष्ट्र प्रीमियर लीग के मैच में रविवार को डकवर्थ लुईस पद्धति से रत्नागिरी जेट्स को 14 रनों से हरा दिया।

सतारा वारियर्स ने यहां के एमसीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रत्नागिरी जेट्स को नौ विकेट पर 146 रनों पर रोकने के बाद बारिश के कारण खेल को रोके जाने तक 14.4 ओवर में चार विकेट पर 116 रन बनाकर जीत दर्ज की।

सलामी बल्लेबाज पवन शाह ने 22 गेंद में नौ चौके की मदद से 45 रन की आक्रामक पारी के साथ सतारा को मैच में बनाये रखा।

बाएं हाथ के अनुभवी स्पिनर सत्यजीत बाछव (3.4 ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट) ने अपने अनुभव इस्तेमाल करते हुए शाह और कप्तान सौरभ नवले (शून्य) को लगातार गेंदों पर आउट कर सतारा का स्कोर नौवें ओवर में चार विकेट पर 76 रन  कर दिया।

 हर्षल काटे ( 22 गेंद में नाबाद 16) और अनिकेत पोरवाल ( 24 गेंद में नाबाद 27) हालांकि यह सुनिश्चित करने में सफल रहे कि टीम बारिश के कारण खेल रोके जाते समय डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत आगे रहे।

भाषा आनन्द

आनन्द