सऊदी अरब ने वियतनाम को हराया, विश्व कप में जगह बनाने के करीब
सऊदी अरब ने वियतनाम को हराया, विश्व कप में जगह बनाने के करीब
सियोल, 16 नवंबर (एपी) सऊदी अरब ने मंगलवार को हनोई में वियतनाम को 1-0 से हराकर फुटबॉल विश्व कप क्वालीफायर में छह मैचों में पांचवीं जीत दर्ज करके एशिया ग्रुप बी में आस्ट्रेलिया और जापान पर मजबूत बढ़त बना ली।
मैच का एकमात्र गोल सालेह अल सहरी ने 31वें मिनट में किया।
छठी बार विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए चुनौती पेश कर रहे सऊदी अरब ने आस्ट्रेलिया पर छह जबकि जापान पर सात अंक की बढ़त बना ली है।
मंगलवार को ही आस्ट्रेलिया को चीन जबकि जापान को ओमान का सामना करना है।
वियतनाम के अंकों का खाता अभी नहीं खुला है।
प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमों को नवंबर 2022 में कतर में होने वाले विश्व कप में जगह मिलेगी। तीसरे स्थान पर रहने वाली दो टीमों के बीच प्ले आफ होगा और उस मैच का विजेता किसी अन्य परिसंघ की टीम से भिड़ेगा।
एपी सुधीर मोना
मोना

Facebook



