सौरभ चौधरी जीत की राह पर लौटे, एयर पिस्टल ट्रायल्स में हरियाणा की महिलाओं का दबदबा

सौरभ चौधरी जीत की राह पर लौटे, एयर पिस्टल ट्रायल्स में हरियाणा की महिलाओं का दबदबा

  •  
  • Publish Date - December 23, 2023 / 07:08 PM IST,
    Updated On - December 23, 2023 / 07:08 PM IST

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सौरभ चौधरी ने राष्ट्रीय चयन निशानेबाजी ट्रायल्स में शनिवार को यहां फाइनल में 244.5 का स्कोर बनाकर पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टी1 का खिताब जीता।

भारत के सर्वश्रेष्ठ पिस्टल निशानेबाजों में से एक सौरभ ने क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहे सेना के रविंद्र सिंह को आठ खिलाड़ियों के फाइनल में 0.1 अंक के मामूली अंतर से हराकर लंबे समय बाद जीत की राह पकड़ी।

महिलाओं की एयर पिस्टल टी1 में हरियाणा ने क्लीन स्वीप किया। सुरुचि ने दो ओलंपियन यशस्विनी देसवाल और मनु भाकर को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया।

सुरुचि क्वालिफिकेशन में भी शीर्ष पर रही थी। उन्होंने 579 अंक बनाकर फाइनल में जगह बनाई जहां उनका स्कोर 240.4 रहा। यशस्विनी दूसरे और मनु भाकर तीसरे स्थान पर रही।

पुरुष वर्ग के क्वालिफिकेशन में रविंद्र ने 586 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया था। सौरभ ने 581 अंक बनाए और वह सातवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में पहुंचे थे। फाइनल में उन्होंने हालांकि अपने अनुभव का अच्छा इस्तेमाल किया और महत्वपूर्ण अवसरों पर धैर्य बनाए रखकर जीत दर्ज की।

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द