लॉकडाउन के दौरान छुट्टी मनाने गोवा जा रहे भारतीय बल्लेबाज को पुलिस ने रोका, नहीं था ई-पास

लॉकडाउन के दौरान छुट्टी मनाने गोवा जा रहे भारतीय बल्लेबाज को पुलिस ने रोका, नहीं था ई-पास

  •  
  • Publish Date - May 14, 2021 / 12:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

मुंबई: भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी साव को गोवा जाने के रास्ते में महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में ई-पास (ऑनलाइन तरीके से जारी यात्रा दस्तावेज) के बिना यात्रा करते हुए रोक लिया गया । पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। यह घटना बुधवार सुबह अंबोली में घटी जब यह युवा क्रिकेटर अपनी कार से गोवा जा रहा था। अधिकारी ने बताया कि पास जारी होने के बाद उन्हें जाने दिया गया।

Read More: कोरोना संक्रमण के चलते पांच माह की मासूम की मौत, रो-रोकर मां का हुआ बुरा हाल, परिवार में पसरा सन्नाटा

वह कोरोना वायरस के मामलों के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के स्थगित होने के बाद मुंबई में अपने घर लौटे थे। पुलिस अधिकारी के मुताबिक वह छुट्टियां मनाने गोवा जा रहे थे। महाराष्ट्र सरकार ने महामारी की दूसरी लहर को रोकने के यात्रा के लिए पास जरूरी कर दिया है। साव ने ई-पास के लिए आवेदन किया था, लेकिन वह जारी होने से पहले ही गोवा के लिए निकल पड़े थे।

Read More: शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न, लिए गए ये बड़े फैसले

अधिकारी ने कहा कि उनके पास आवेदन के बदले जारी हुआ टोकन था। उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा अंबोली में रोके जाने के बाद उन्होंने फिर से ऑनलाइन पास के लिए आवेदन किया, जो एक घंटे में मिल गया। इसके बाद उन्हें यात्रा जारी रखने की अनुमति दे दी गयी।

Read More: सुबह 6 से 10 बजे तक होगी मटन-मछली की होम डिलीवरी, छत्तीसगढ़ के इन दो जिलों में 23 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन