सयाली ने सब जूनियर टेबल टेनिस खिताब जीता

सयाली ने सब जूनियर टेबल टेनिस खिताब जीता

  •  
  • Publish Date - March 1, 2021 / 12:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

इंदौर, एक मार्च (भाषा) महाराष्ट्र की सयाली वानी ने हरियाणा की सुहाना सैनी को 4-3 से हराकर 82वीं कैडेट एवं सब जूनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीता।

शीर्ष वरीय सुहाना सब जूनियर फाइनल में 3-2 (11-6, 8-11, 11-5, 9-11, 11-5, 11-9) से आगे चल रही थी लेकिन अगले दोनों गेम गंवाकर मुकाबला हार गईं।

कैडेट लड़कियों के फाइनल में एम हंसिनी ने तमिलनाडु की अनन्या मुरलीधरन को 4-2 (11-6, 8-11, 11-5, 9-11, 11-5, 11-9) से हराया।

भाषा

सुधीर मोना

मोना