एससी ईस्ट बंगाल ने पेरोसेविच प्रतिबंध विवाद को खारिज किया

एससी ईस्ट बंगाल ने पेरोसेविच प्रतिबंध विवाद को खारिज किया

  •  
  • Publish Date - January 12, 2022 / 07:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

मडगांव, 12 जनवरी (भाषा) एससी ईस्ट बंगाल ने बुधवार को उन खबरों को खारिज किया कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवाजी समादार एआईएफएफ अपील समिति में अपने स्टार फारवर्ड एंटोनियो पेरोसेविच की सुनवाई से चूक गये जिससे क्लब ने कथित रूप से उनका पांच मैच का प्रतिबंध कम करने का मौका गंवा दिया।

पेरोसेविच पर 17 दिसंबर को इंडियन सुपर लीग में नार्थईस्ट यूनाईटेड एफसी से क्लब काो मिली 0-2 की हार में मैच अधिकारियों के प्रति हिंसक बर्ताव के लिये पांच मैच का प्रतिबंध लगाया गया था।

एससी ईस्ट बंगाल ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘पहले हमें संकेत दिया गया था कि पेरोसेविच को पांच मैच के प्रतिबंध से राहत नहीं मिल सकती और उनके प्रतिबंध के बढ़ने की भी संभावना थी। हालांकि समिति ने पहले के फैसले को ही कायम रखने का फैसला किया। ’’

बयान में दावा किया गया कि मीडिया की खबरों के विपरीत प्रबंधन ने इस मामले को आगे नहीं बढ़ाया क्योंकि प्रतिबंध की प्रकृति को देखते हुए इसके बढ़ाये जाने का खतरा था।

भाषा नमिता मोना

मोना