भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे का स्कोर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे का स्कोर

  •  
  • Publish Date - October 25, 2025 / 02:49 PM IST,
    Updated On - October 25, 2025 / 02:49 PM IST

सिडनी, 25 अक्टूबर (भाषा) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को यहां खेले गए तीसरे वनडे का स्कोर इस प्रकार रहा।

ऑस्ट्रेलिया :

मिचेल मार्श बो अक्षर 41

ट्रेविस हेड का कृष्णा बो सिराज 29

मैथ्यू शॉर्ट का कोहली बो वाशिंगटन 30

मैट रेनशॉ पगबाधा बो वाशिंगटन 56

एलेक्स कैरी का श्रेयस बो राणा 24

कूपर कोनोली का कोहली बो राणा 23

मिचेल ओवेन का रोहित बो राणा 01

मिचेल स्टार्क बो कुलदीप 02

नाथन एलिस का रोहित बो कृष्णा 16

एडम जम्पा नाबाद 01

जोश हेजलवुड बो राणा 00

अतिरिक्त : 12

कुल : 46.4 ओवर में 236 रन पर सभी आउट

विकेट पतन : 1-61, 2-88, 3-124, 4-183, 5-195, 6-198, 7-201, 8-228, 9-236

गेंदबाजी :

मोहम्मद सिराज 5-1-24-1

हर्षित राणा 8.4-0-39-4

प्रसिद्ध कृष्णा 7-0-52-1

कुलदीप यादव 10-0-50-1

अक्षर पटेल 6-0-18-1

वाशिंगटन सुंदर 10-0-44-2

जारी भाषा नमिता

नमिता