भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन का स्कोर

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन का स्कोर

  •  
  • Publish Date - June 23, 2025 / 10:29 PM IST,
    Updated On - June 23, 2025 / 10:29 PM IST

लीड्स, 23 जून (भाषा) भारत और इंग्लैंड के बीच यहां खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन का स्कोर इस प्रकार रहा।

भारत पहली पारी: 471

इंग्लैंड पहली पारी : 465

भारत दूसरी पारी:

यशस्वी जायसवाल का स्मिथ बो कार्स 04

लोकेश राहुल बो कार्स 137

साई सुदर्शन का क्राउली बो स्टोक्स 30

शुभमन गिल बो कार्स 08

ऋषभ पंत का क्राउली बो बशीर 118

करूण नायर का एवं बो वोक्स 20

रविंद्र जडेजा नाबाद 25

शार्दुल ठाकुर का रूट बो टंग 04

मोहम्मद सिराज का स्मिथ बो टंग 00

जसप्रीत बुमराह बो टंग 00

प्रसिद्ध कृष्णा का टंग बो बशीर 00

अतिरिक्त: 18

कुल: 96 ओवर में 364 रन

विकेट पतन: 1-16, 2-82, 3-92, 4-287, 5-333, 6-335, 7-349, 8-349, 9-349

गेंदबाजी:

क्रिस वोक्स 19-4-45-1

ब्रायडन कार्स 19-2-80-3

जोश टंग 18-2-72-3

शोएब बशीर 22-1-90-2

बेन स्टोक्स 15-2-47-1

जो रूट 3-0-21-0

जारी भाषा नमिता

नमिता