बीजेके कप प्ले ऑफ में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगी सहजा और श्रीवल्ली

बीजेके कप प्ले ऑफ में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगी सहजा और श्रीवल्ली

  •  
  • Publish Date - September 29, 2025 / 06:44 PM IST,
    Updated On - September 29, 2025 / 06:44 PM IST

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने 14-16 नवंबर तक बेंगलुरु में होने वाले बिली जीन किंग (बीजेके) कप प्ले ऑफ के लिए सोमवार को सहजा यमलापल्ली की अगुवाई में पांच सदस्यीय टीम की घोषणा की।

राष्ट्रीय चयन पैनल ने रैंकिंग के अनुसार सहजा (347), श्रीवल्ली भामिदीपति (374), अंकिता रैना (447), रिया भाटिया (499) और युगल विशेषज्ञ प्रार्थना थोम्बारे (131) को चुना।

वैदेही चौधरी रिजर्व खिलाड़ी होंगी।

जील देसाई और श्रुति अहलावत को प्रशिक्षण शिविर का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया है।

भारत को स्लोवेनिया और नीदरलैंड के साथ ग्रुप जी में रखा गया है। इस ग्रुप की विजेता टीम को 2026 क्वालीफायर में जगह मिलेगी जबकि अन्य दो टीमें अगले साल ग्रुप एक में प्रतिस्पर्धा करेंगी।

विशाल उप्पल टीम के कप्तान होंगे जबकि राधिका कानिटकर कोच होंगी।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द