World cup 2023: एशिया कप के लिए इन 3 खिलाड़ियों का टीम इंडिया में सेलेक्शन पक्का, जानकर फैंस भी नहीं कर पाएंगे यकीन!

Selection of top 3 players of Team India in World Cup रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम 31 अक्टूबर से एशिया कप में उतरेगी।

World cup 2023: एशिया कप के लिए इन 3 खिलाड़ियों का टीम इंडिया में सेलेक्शन पक्का, जानकर फैंस भी नहीं कर पाएंगे यकीन!

Team India lost the third ODI

Modified Date: August 12, 2023 / 11:11 am IST
Published Date: August 12, 2023 11:11 am IST

Selection of top 3 players of Team India in World Cup : World cup 2023: नई दिल्ली। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम 31 अक्टूबर से एशिया कप में उतरेगी। टूर्नामेंट के लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि अगले हफ्ते अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति टीम की घोषणा कर सकती है। भारतीय टीम 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया की घोषणा से पहले हम आपको बताने जा रहे हैं कि एशिया कप में किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है।

Read more: दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई! महादेव सट्टा कारोबार में CAF जवान सहित 6 गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल 

टीम इंडिया एशिया कप में 5 बल्लेबाजों के साथ उतर सकती है। इसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर हो सकते हैं। हालांकि अगर अय्यर पूरी फिट नहीं होते हैं तो तिलक वर्मा को जगह मिल सकती है। तिलक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में कमाल का खेल दिखाया है और कई पूर्व क्रिकेटर उन्हें वनडे में नंबर-4 पर मौका देने की बात कर चुके हैं।

 ⁠

टीम में 5 बल्लेबाज होंगे

ईशान और राहुल विकेटकीपर— ईशान किशन ने वनडे टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। लेकिन केएल राहुल की वापसी से उन्हें बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
दो स्पिनर और एक पेसर ऑलराउंडर— उपकप्तान हार्दिक पंड्या के साथ रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल टीम में होंगे।
कुलदीप और चहल— टीम के पास कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल है। हालांकि दोनों में कोई एक ही प्लेइंग इलेवन में हिस्सा होगा। कुलदीप अपने पुराने लय में लौट चुके हैं। ऐसे में चहल लगातार बैठ पर रहते हैं।
तेज गेंदबाजी में चौंकाने वाले नाम— तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह के साथ ही मोहम्मद शमी होंगे। सिराज और शार्दुल ठाकुर का भी रहना तय है। दो चौंकाने वाले नाम प्रसिद्ध कृष्णा और जयदेव उनादकट हो सकते हैं।

जानें कौना होगा 5वां बॉलर कौन होगा?

वैसे वनडे वर्ल्ड कप को 2 महीने से भी कम का समय रह गया है। लेकिन अब तक टीम इंडिया की वनडे लाइन-अप तय नहीं हो पाई है। नंबर 4 और नंबर 5 पर कौन खेलेगा? 5वां बॉलर कौन होगा? क्या ईशान किशन ही विकेटकीपर होंगे? स्प‍िनर के रूप में कौन होगा। ऐसे तमाम सवाल हैं। जिसका जवाब करोड़ों टीम इंडिया के क्रिकेट फैन्स तलाश रहे हैं।

Read more: अतिथि शिक्षक संघ आज करेंगे अर्धनग्न प्रदर्शन, नियमितीकरण की मांग को लेकर खोला मोर्चा 

Selection of top 3 players of Team India in World Cup : अब तक का टीम इंडिया का जो प्रदर्शन रहा है, उस ल‍िहाज से कुछ चीजें तो टीम में क्ल‍ियर नजर आ रही हैं, लेकिन टीम इंडिया वर्ल्ड के टॉप 11 ख‍िलाड़ी कौन होंगे? इस पर अब तक फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली क्रमश: नंबर 1, नंबर 2 और नंबर 3 पर रहेंगे। फिलहाल यह स्लॉट तय दिख रहा है।

वहीं, हाल में जिस तरह ईशान किशन ने विंडीज दौरे में विकेटकीपिंग के साथ बल्लेबाजी में धमक द‍िखाई वह बतौर ओपनर न‍िश्च‍ित तौर पर एक च्वाइस रहेंगे। ईशान किशन ने विंडीज के ख‍िलाफ तीन वनडे में ओपन करते हुए 52, 55, और 77 रन की पारी खेली। ऐसे में वो ओपनर के भी दावेदार हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में