सेन बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में 25वें स्थान पर खिसके

सेन बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में 25वें स्थान पर खिसके

  •  
  • Publish Date - March 21, 2023 / 06:24 PM IST,
    Updated On - March 21, 2023 / 06:24 PM IST

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन लक्ष्य सेन मंगलवार को जारी बीडब्ल्यूएफ की नवीनतम पुरुष एकल रैंकिंग में दुनिया के शीर्ष 20 खिलाड़ियों की सूची से बाहर हो गए।

  ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप से दूसरे दौर में बाहर होने के बाद सेन 25वें स्थान पर खिसक गए।

इस 21 साल के खिलाड़ी ने पिछले साल नवंबर में छठे स्थान के साथ अपनी शीर्ष रैंकिंग हासिल की थी। मौजूदा सत्र में वह अपनी लय बरकरार नहीं रख सके और मलेशिया ओपन, इंडिया ओपन तथा जर्मन ओपन से जल्दी बाहर हो गये।

रैंकिंग में एच एस प्रणय नौवें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय बने हुए है जबकि किदांबी श्रीकांत ने दो स्थान के सुधार के साथ शीर्ष 20 में पहुंचने में सफल रहे।

महिला एकल में पीवी सिंधू नौवें स्थान पर बनी हुई हैं, जबकि ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप से नाम वापस लेने वाली साइना नेहवाल पांच पायदान नीचे 32वें स्थान पर खिसक गई।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी छठे स्थान पर बनी हुई है, जबकि महिलाओं में त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी पिछले हफ्ते ऑल इंग्लैंड में सेमीफाइनल में पहुंचने के बावजूद एक स्थान नीचे 18वें पायदान पर पहुंच गयी।

भाषा आनन्द ????

????