सीनियर बैडमिंटन राष्ट्रीय चैंपियनशिप : उन्नति, तन्वी, संस्कार और चौहान ने जीत की शुरूआत

सीनियर बैडमिंटन राष्ट्रीय चैंपियनशिप : उन्नति, तन्वी, संस्कार और चौहान ने जीत की शुरूआत

सीनियर बैडमिंटन राष्ट्रीय चैंपियनशिप : उन्नति, तन्वी, संस्कार और चौहान ने जीत की शुरूआत
Modified Date: December 24, 2025 / 07:17 pm IST
Published Date: December 24, 2025 7:17 pm IST

विजयवाड़ा, 24 दिसंबर (भाषा) उभरती हुई बैडमिंटन खिलाड़ी उन्नति हुड्डा, तन्वी शर्मा, रौनक चौहान और संस्कार सारस्वत ने बुधवार को यहां 87वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपने मुकाबले जीत लिए।

शीर्ष वरीय उन्नति को पहले दौर में बाई मिली थी, उन्होंने वाइल्डकार्ड से प्रवेश करने वाली आकांक्षा माटे को 21-8, 21-18 से जबकि विश्व जूनियर चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता तन्वी ने शाइना मानिमुथु पर 21-10, 21-14 से जीत हासिल की।

गुवाहाटी मास्टर्स सुपर 100 चैंपियन संस्कार ने भी पुरुष एकल में शिखर रालन पर 21-11, 21-13 की जीत से अभियान शुरू किया।

 ⁠

अनुभवी आकर्षि कश्यप और अस्मिता चालिहा ने भी अगले दौर में जगह बनाई। आकर्षि ने एशियाई अंडर-17 चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता लक्ष्या राजेश को 21-7, 21-9 से जबकि अस्मिता ने काव्या मार्वानिया को 21-7, 21-11 से मात दी।

पूर्वा बारवे (16वीं वरीय) एकमात्र वरीय खिलाड़ी रहीं जिन्हें राउंड 64 में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें एम मेघना रेड्डी से 21-19, 17-21, 18-21 से पराजय मिली।

पुरुष एकल में 11वें वरीय चौहान ने रणवीर सिंह को 21-9, 21-13 से जबकि 12वें वरीय डीएस सनीथ ने अंकित मंडल को 21-7, 21-11 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में