रेणुका और दीप्ति का कहर, श्रीलंका के सात विकेट पर 112 रन

रेणुका और दीप्ति का कहर, श्रीलंका के सात विकेट पर 112 रन

  •  
  • Publish Date - December 26, 2025 / 08:31 PM IST,
    Updated On - December 26, 2025 / 08:31 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 26 दिसंबर (भाषा) भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह के चार विकेट और हरफनमौला दीप्ति शर्मा के तीन विकेट झटकने से श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार को यहां तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सात विकेट पर 112 रन ही बना सकी।

श्रीलंका के लिए इमेशा दुलानी 27 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं। उनके अलावा हसिनी परेरा ने 25 रन, कविशा दिलहारी ने 20 रन और कौशिनी नुत्यांगना ने नाबाद 19 रन बनाए।

भारत के लिए रेणुका ने चार ओवर में एक मेडन से 21 रन देकर चार जबकि दीप्ति ने अपने स्पिन के जाल से 18 रन देकर तीन विकेट झटके।

भाषा

नमिता

नमिता