रेणुका के चार विकेट, दीप्ति की उपलब्धि से श्रीलंका के सात विकेट पर 112 रन

रेणुका के चार विकेट, दीप्ति की उपलब्धि से श्रीलंका के सात विकेट पर 112 रन

  •  
  • Publish Date - December 26, 2025 / 09:06 PM IST,
    Updated On - December 26, 2025 / 09:06 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 26 दिसंबर (भाषा) तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने टीम में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया जबकि ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं जिससे भारत ने शुक्रवार को यहां तीसरे मुकाबले में श्रीलंका को सात विकेट पर 112 रन का स्कोर ही बनाने दिया।

पिछले साल दिसंबर के बाद अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहीं रेणुका (चार ओवर में एक मेडन से 21 रन देकर चार विकेट) ने नई गेंद से श्रीलंका के शीर्ष क्रम को झकझोरते हुए मुकाबले की लय भारत के पक्ष में कर दी।

भरोसेमंद खिलाड़ी दीप्ति (18 रन देकर तीन विकेट) ने भी अहम मौकों पर विकेट लेकर बेहतरीन सहयोग दिया और ऑस्ट्रेलिया की मेगान शट के साथ महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं। दीप्ति ने इस प्रारूप में अपना 151वां विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की।

श्रृंखला में बने रहने की कोशिश में श्रीलंका की हसिनी परेरा (25) ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई और रेणुका के पहले ओवर में दो चौके लगाकर 12 रन बटोरे।

परेरा ने संयम से खेलते हुए विकेटकीपर के ऊपर से स्कूप शॉट खेलकर अपना चौथा चौका भी लगाया। कप्तान चामरी अटापट्टू (03) स्ट्राइक रोटेट करने में जूझती रहीं।

लेकिन भारत ने जल्द ही वापसी की। दीप्ति ने अहम सफलता दिलाई जब अटापट्टू आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में गेंद पर बल्ले का किनारा छुआकर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को कैच दे बैठीं।

इसके बाद रेणुका ने अपने दूसरे स्पेल में छठे ओवर में दोहरा झटका दिया। उन्होंने पहले फॉर्म में चल रहीं परेरा को आउट किया और फिर हर्षिता समरविक्रमा (02) को अपनी ही गेंद पर कैच लेकर पवेलियन भेजा। जिससे श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट पर 32 रन हो गया।?

रेणुका ने 10वें ओवर में नीलाक्षिका सिल्वा को पगबाधा आउट कर भारत की पकड़ और मजबूत कर दी।

कविशा दिलहारी (20) और इमेशा दुलानी (27 रन) ने 40 रन की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन जैसे ही श्रीलंकाई टीम वापसी करती दिखी, दीप्ति ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 150वां विकेट लेते हुए दिलहारी को आउट कर दिया।

इसके बाद दीप्ति और रेणुका लगातार अंतराल पर विकेट लेती रहीं जिससे श्रीलंकाई टीम लय हासिल नहीं कर सकी और औसत से कम स्कोर ही बना सकी।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द