सेंथिलकुमार बैच ओपन स्क्वाश के सेमीफाइनल में

सेंथिलकुमार बैच ओपन स्क्वाश के सेमीफाइनल में

  •  
  • Publish Date - April 27, 2024 / 02:18 PM IST,
    Updated On - April 27, 2024 / 02:18 PM IST

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय चैम्पियन वेलावन सेंथिलकुमार ने पेरिस में चेक गणराज्य के जैकब सोलनिकी को हराकर बैच ओपन स्क्वाश टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

शीर्ष वरीय और विश्व रैंकिंग में 58वें स्थान पर काबिज सेंथिलकुमार ने शुक्रवार रात 12,000 अमेरिकी डॉलर के पीएसए चैलेंजर टूर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पांचवें वरीय चेक गणराज्य के खिलाड़ी को 37 मिनट में 11-5, 11-6, 11-2 से हरा दिया।

अब सेमीफाइनल में उनकी भिड़ंत हांगकांग के एंडीज लिंग से होगी।

वहीं अमेरिका के स्प्रिंगफील्ड में एक अन्य पीएसए चैलेंजर टूर टूर्नामेंट एक्सप्रेशन सेंट जेम्स ओपन के क्वार्टरफाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय आकांक्षा सालुंखे यूक्रेन की पांचवीं वरीयता प्राप्त अलीना बुशमा से 29 मिनट में 7-11, 7-11, 8-11 से हार गयीं।

भाषा नमिता

नमिता