प्रणवी उर्स कोलंबो में आईजीपीएल टूर के सत्र के अंतिम टूर्नामेंट में जीव मिल्खा सिंह के साथ खेलेंगी

प्रणवी उर्स कोलंबो में आईजीपीएल टूर के सत्र के अंतिम टूर्नामेंट में जीव मिल्खा सिंह के साथ खेलेंगी

  •  
  • Publish Date - December 22, 2025 / 08:00 PM IST,
    Updated On - December 22, 2025 / 08:00 PM IST

कोलंबो, 22 दिसंबर (भाषा)  पुरुष खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए पेशेवर टूर्नामेंट जीतने वाली पहली भारतीय महिला गोल्फर बनीं प्रणवी उर्स कोलंबो में आयोजित होने वाले आईजीपीएल के सत्र के अंतिम टूर्नामेंट में दिग्गज जीव मिल्खा सिंह और ज्योति रंधावा जैसे खिलाड़ियों को चुनौती देते दिखेंगी।

प्रणवी ने 20 नवंबर को ‘आईजीपीएल आमंत्रण मुंबई’ में जीत के साथ इतिहास रचा था।  

एशियाई टूर के शीर्ष खिलाड़ी ज्योति रंधावा भी पहली बार इस टूर्नामेंट में शामिल होंगें। वह अब जीव मिल्खा सिंह के साथ यूरोपीय लीजेंड्स टूर में खेलते हैं।

मौजूदा सत्र में दो जीत दर्ज करने वाले गगनजीत भुल्लर और ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर चल रहे अमन राज शीर्ष स्थान पर अपनी जगह पक्की करने के लिए जोर लगायेंगे।

रिद्धिमा दिलावरी इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले भारत और श्रीलंका के 60 (47 पेशेवर और 17 एमेच्योर) खिलाड़ियों में शामिल है।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर