मुंबई, 22 दिसंबर (भाषा) भारत के टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप चरण में मुंबई के आखिरी दो मैच में खेलेंगे।
पीटीआई को मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के एक सूत्र ने बताया कि सूर्यकुमार और दुबे छह और आठ जनवरी को जयपुर में हिमाचल प्रदेश और पंजाब के खिलाफ होने वाले मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
मुंबई ग्रुप सी में पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गोवा के साथ है।
भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के भी टूर्नामेंट के कुछ हिस्से के लिए उपलब्ध रहने की उम्मीद है। वह फिलहाल गैस्ट्राइटिस से उबर रहे हैं।
अब सिर्फ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में खेलने वाले रोहित शर्मा शुरुआती दो मुकाबलों (24 और 26 दिसंबर को सिक्किम और उत्तराखंड के खिलाफ) के लिए उपलब्ध रहेंगे।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द