अमेरिकी ओपन से हटी सेरेना विलियम्स

अमेरिकी ओपन से हटी सेरेना विलियम्स

  •  
  • Publish Date - August 25, 2021 / 06:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

वाशिंगटन, 25 अगस्त (एपी) दुनिया की पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण साल के अंतिम ग्रैंडस्लैम अमेरिकी ओपन से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गई हैं।

जून में विम्बलडन के पहले दौर के मुकाबले के पहले सेट के दौरान दायें पैर में चोट लगने के बाद से सेरेना ने कोई टूर्नामेंट नहीं खेला है।

अगले महीने 40 बरस की होने वाली अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना ने सोशल मीडिया के जरिए अमेरिकी ओपन से हटने की जानकारी दी।

अगले सोमवार से फ्लशिंग मिडोज में शुरू होने वाले टूर्नामेंट से दुनिया के पूर्व नंबर एक पुरुष खिलाड़ी रोजर फेडरर और रफेल नडाल पहले ही हट चुके हैं।

टूर्नामेंट का ड्रॉ गुरुवार को होगा।

सेरेना ने 23 ग्रैंडस्लैम एकल खिताब जीते हैं जो पेशेवर युग का रिकॉर्ड है। उनसे अधिक ग्रैंडस्लैम खिताब सिर्फ मारग्रेट कोर्ट (24) के नाम हैं।

पुरुष वर्ग में सर्वाधिक 20 एकल खिताब फेडरर, नडाल और नोवाक जोकोविच के नाम हैं।

एपी सुधीर नमिता

नमिता