शापोवालोव और कास्पर रूड जेनेवा ओपन के फाइनल में

शापोवालोव और कास्पर रूड जेनेवा ओपन के फाइनल में

  •  
  • Publish Date - May 22, 2021 / 04:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

जेनेवा, 22 मई (एपी) डेनिस शापोवालोव और कास्पर रूड ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके जेनेवा ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।

दूसरी वरीयता प्राप्त शापोवालोव ने इस क्लेकोर्ट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पाब्लो कुइवास को 6-4, 7-5 से जबकि तीसरी वरीयता प्राप्त रूड ने पाब्लो एंडुजार को 6-3, 6-2 से हराया। इस तरह से 22 वर्ष के दो खिलाड़ियों ने अपने 35 वर्षीय प्रतिद्वंद्वियों को पराजित किया।

स्पेन के एंडुजार ने इससे पहले 39 वर्षीय दिग्गज रोजर फेडरर और 18 वर्षीय स्विस खिलाड़ी डोमिनिक स्ट्रीकर को हराया था।

शापोवालोव और रूड दोनों एटीपी टूर में पहली बार आमने सामने होंगे। ये दोनों अपने करियर के दूसरे खिताब के लिये एक दूसरे से भिड़ेंगे।

एपी पंत

पंत