शरत ने टेबल टेनिस में भारत के दो और पदक पक्के किये

शरत ने टेबल टेनिस में भारत के दो और पदक पक्के किये

  •  
  • Publish Date - August 6, 2022 / 08:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

बर्मिंघम, छह अगस्त ( भाषा ) भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने राष्ट्रमंडल खेलों में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को पुरूष और मिश्रित युगल फाइनल में जगह बनाकर दो और पदक पक्के कर लिये ।

शरत और जी साथियान ने आस्ट्रेलिया के निकोलस लुम और एम जी को 11 . 9, 11 . 8, 9 . 11, 12 . 14, 11 . 7 से हराया ।

अब उनका सामना फाइनल में इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहाल और लियाम पिचफोर्ड से होगा ।

शरत और श्रीजा अकुला ने मिश्रित युगल में निकोलस लुम और लू फिन को 11 . 9, 11 . 8, 9 . 11, 12 . 14, 11 . 7 से मात दी ।

महिला एकल में श्रीजा सिंगापुर की तियांवेइ फेंग से 6 . 11, 11 . 8, 11 . 6, 9 . 11, 8 . 11, 11 . 8, 10 . 12 से हार गई।

इससे पहले पुरूष एकल में शरत ने सिंगापुर के योंग इजाक क्वेक को 11 . 6, 11 . 7, 11 . 4, 11 . 7 से हराया । वहीं साथियान ने इंग्लैंड के सैम वॉकर को 11 . 5, 11 . 7, 11 . 5, 8 . 11, 10 . 12, 11 . 9 से मात दी ।

साथियान ने कहा ,‘‘ यह शानदार मैच था । पूरा श्रेय सैम को जाता है जो शानदार खेला । मैने उसे पहले कभी नहीं हराया है और मेरे दिमाग में यह बात थी । मैने अपना संयम बनाये रखा और जीतकर खुश हूं ।’’

सानिल शेट्टी हालांकि एक गेम से बढत बनाने के बाद स्थानीय खिलाड़ी लियाम पिचफोर्ड से 11 . 9, 6 . 11, 8 . 11, 8 . 11, 4 . 11 से हार गए ।

महिला युगल में श्रीजा अकुला और रीथ टेनिसन और मनिका बत्रा तथा दिया चितले अंतिम 16 के मैच जीत गई ।

श्रीजा और टेनिसन ने वेल्स की शोल अन्ना थॉमस वू झांग और लारा विटन को 11 . 7, 11 . 4, 11 . 3 से हराया ।

वहीं बत्रा और चितले ने मॉरीशस की जे नंदेश्वरी और ओ होसेनाली को 11 . 5, 11 . 5, 11 . 3 से मात दी ।

भाषा

मोना नमिता

नमिता