वॉर्न से जुड़े किस्से साझा करने से दुख से उबरने का संबल मिला : कमिंस

वॉर्न से जुड़े किस्से साझा करने से दुख से उबरने का संबल मिला : कमिंस

  •  
  • Publish Date - March 11, 2022 / 03:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

कराची, 11 मार्च ( एपी ) आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा है कि उनकी टीम अभी भी महान क्रिकेटर शेन वॉर्न के निधन पर यकीन नहीं कर पा रही है लेकिन उनसे जुड़े किस्से साझा करने से खिलाड़ियों को संबल मिला है ।

कमिंस पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ किसी को यकीन नहीं हो रहा है । हमने वॉर्नी से जुड़े कई किस्से सुनाये । वह हम सभी का हीरो था और सबसे पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक ।’’

आस्ट्रेलियाई कप्तान ने यह भी कहा कि लेग स्पिनर मिशेल स्वीपसन का टेस्ट टीम में पदार्पण खास होगा क्योंकि वह वॉर्न के नक्शे कदम पर चलने का प्रयास करेंगे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ वह भी वॉर्नी की तरह लेग स्पिनर है और उसका अनुसरण करने की कोशिश करेगा ।’’

वॉर्न का पार्थिव शरीर बृहस्पतिवार की रात आस्ट्रेलिया पहुंच गया । उनके निजी अंतिम संस्कार के बाद 30 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन होगा ।

एपी मोना

मोना