रांची, 26 जनवरी ( भाषा ) भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने बृहस्पतिवार को कहा कि फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में पृथ्वी साव पर तरजीह मिलेगी जिन्होंने टीम में वापसी की है ।
वनडे में गिल के शानदार फॉर्म को देखते हुए हार्दिक ने कहा कि उनका चयन तय है । गिल ने पिछली चार पारियों में एक दोहरे शतक समेत तीन शतक लगाये । गिल और ईशान किशन पारी की शुरूआत करेंगे ।
हार्दिक ने पहले टी20 से पूर्व कहा ,‘‘ शुभमन ने शानदार प्रदर्शन किया है और वह पारी की शुरूआत करेगा । ’’
हार्दिक ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में नयी गेंद संभाली थी । न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को आराम दिये जाने के कारण उन्होंने फिर यह जिम्मा उठाया ।
उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे नयी गेंद से गेंदबाजी करने में मजा आता है । मैं कई सालों से नेट पर नयी गेंद से ही गेंदबाजी करता हूं । पुरानी गेंद से गेंदबाजी करने की आदत है तो उससे इतना अभ्यास नहीं करना पड़ता । इससे मैच हालात में मदद मिलती है ।’’
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ माही भाई यहां है और हमें उनसे मुलाकात का मौका मिला । हम उनसे मिलने होटल से बाहर भी जा सकते हैं वरना पिछले एक महीने से हम जितना खेल रहे हैं, बस एक होटल से दूसरे होटल में जाते हैं ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ जब भी हम मिलते हैं तो खेल की बजाय जिंदगी के बारे में ज्यादा बात करते हैं । मैने उनसे बहुत कुछ सीखा है ।’’
भाषा
मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर खेल मुक्केबाजी विश्व भारत दो
56 mins agoखबर खेल मुक्केबाजी विश्व
1 hour ago