श्राची बंगाल टाइगर्स ने शूटआउट में एसजी पाइपर्स को हराया, दोनों टीमें महिला एचआईएल के फाइनल में
श्राची बंगाल टाइगर्स ने शूटआउट में एसजी पाइपर्स को हराया, दोनों टीमें महिला एचआईएल के फाइनल में
रांची, छह जनवरी (भाषा) श्राची बंगाल टाइगर्स निर्धारित समय में गोलरहित बराबरी के महिला हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) मैच में मंगलवार को यहां शूटआउट में एसजी पाइपर्स को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
दोनों टीमें अब शनिवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में एक बार फिर आमने-सामने होंगी।
पाइपर्स टीम इस मैच से पहले ही अंकतालिका में शीर्ष पर मजबूत बढ़त के चलते फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी।
दोनों टीमों के पिछले मैच का फैसला भी शूटआउट में आया था। मैच 3-3 की बराबरी पर छूटने के बाद श्राची बंगाल टाइगर्स ने जीत दर्ज की थी। इस बार भी टाइगर्स ने जीत दर्ज करते हुए अहम बोनस अंक हासिल किया तथा खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की की।
शूटआउट में श्राची बंगाल टाइगर्स की ओर से पूर्णिमा यादव और नूर डी बात ही गोल कर सकी, जबकि एसजी पाइपर्स की जुआना कैस्टेलारो और कैटलिन नॉब्स ने गोल दागकर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया।
इसके बाद मुकाबला सडन डेथ में चला गया जहां टाइगर्स ने अपने सभी पांचों गोल दागे, जबकि पाइपर्स पांच में से केवल चार ही गोल कर पाईं।
भाषा आनन्द
आनन्द

Facebook


