PBKS vs KKR IPL 2025: कोलकाता को घर में हराना चाहेगी अय्यर की सेना, दर्शकों को देखने मिलेगा रोमांचक मुकाबला

PBKS vs KKR IPL 2025: IPL 2025 में आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला होगा। ये मुकाबला ईडन गार्डंस में शाम 7:30 बजे

PBKS vs KKR IPL 2025: कोलकाता को घर में हराना चाहेगी अय्यर की सेना, दर्शकों को देखने मिलेगा रोमांचक मुकाबला

PBKS vs KKR IPL 2025/ Image Credit: PBKS X Handle

Modified Date: April 26, 2025 / 01:31 pm IST
Published Date: April 26, 2025 1:29 pm IST

कोलकाता: PBKS vs KKR IPL 2025: IPL 2025 में आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला आज यानी शनिवार को ईडन गार्डंस में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। पिछले सीजन में KKR को खिताब जिताने वाले श्रेयस अय्यर अब प्लेआफ क्वालीफिकेशन की उसकी राह में सबसे बड़ी बाधा होंगे। पिछले साल अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने एक दशक में पहला आईपीएल खिताब जीता था । शनिवार को वह विरोधी टीम की जर्सी पहनेंगे और आत्मविश्वास से ओतप्रोत पंजाब को प्लेआफ में पहुंचाने की दिशा में अगला कदम बढाने के इरादे से उतरेंगे।

यह भी पढ़ें: Vat Savitri Vrat 2025: 26 या 27 कब रखा जाएगा वट सावित्री का व्रत ? यहां देखें इसकी सही तारीख और पूजा का शुभ मुहूर्त 

पंजाब ने अब तक जीते 5 मुकाबले

PBKS vs KKR IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के अपने मेंटोर रिकी पोंटिंग के साथ मिलकर अय्यर ने पंजाब को आठ में से पांच मैच जिताकर अंकतालिका में पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया। इस साझेदारी ने अय्यर को आत्मविश्वास के साथ कप्तानी की छूट भी दी जिसके दम पर वह अब तक तीन अर्धशतक समेत 263 रन बना चुके हैं। अब उनका इरादा शतक जड़ने का होगा।  अब उनके पास अपने बल्ले से जवाब देने का सुनहरा मौका है जैसे नाबाद अर्धशतक जमाकर केएल राहुल ने अपनी पूर्व टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाकर किया था ।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack Update: आतंकी हमले में मारे गये घोड़े वाले सैयद आदिल का घर बनवाएगी शिंदे सरकार.. 5 लाख रुपये का मुआवजा भी सौंपा..

KKR ने जीते सिर्फ तीन मुकाबले

PBKS vs KKR IPL 2025: केकेआर आठ में से पांच मैच हार चुका है और एक और हार से प्लेआफ की उसकी राह असंभव हो जायेगी । उसका शीर्षक्रम चल नहीं पा रहा और मध्यक्रम जिम्मेदारी से नहीं खेला । स्पिन आक्रमण अपने गढ ईडन गार्डंस पर नाकाम साबित हुआ है । उसे अगले छह में से पांच मैच हर हालत में जीतने होंगे । केकेआर के मध्यक्रम के बल्लेबाज आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह और रमनदीप फिनिशिंग टच नहीं दे पाये जिससे टीम में बदलाव करना पड़ सकता है । केकेआर अब कैरेबियाई हरफनमौला रोवमैन पॉवेल को उतार सकती है । अंगकृष रघुवंशी को अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाजों की चुनौती का बखूबी सामना करना होगा । कप्तान अजिंक्य रहाणे को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा जो तेज खेलकर टीम को जीत तक ले जाने में नाकाम रहे हैं । उन्हें चहल से बचकर रहना होगा जिसने पिछले सप्ताह खतरनाक स्पैल डालकर रहाणे, रघुवंशी, रिंकू और रमनदीप के विकेट चटकाये थे । केकेआर की गेंदबाज हर्षित राणा और पंजाब के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य की टक्कर भी देखने लायक होगी। केकेआर ने इस बार अपने मैदान में चार में से एक ही मैच जीता है । पिच को लेकर क्यूरेटर सुजन मुखर्जी से गैर जरूरी विवाद भी सुर्खियों में रहा है।

यह भी पढ़ें:  Indian Navy Warn Pakistan: ‘किसी भी समय, किसी भी जगह’ भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा- #MissionReady.. 

दोनों टीमें इस प्रकार है:

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, यश ठाकुर, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे, विजयकुमार विशक, हरप्रीत बराड़, अजमतुल्लाह उमरजई, जोश इंग्लिस, जेवियर बार्टलेट, विष्णु विनोद, आरोन हार्डी, कुलदीप सेन। हरनूर सिंह, मुशीर खान, प्याला अविनाश।

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, लवनिथ सिसौदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोइन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्टजे, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती और चेतन सकरिया।

 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.