मिनौर को हराकर सिनर एटीपी फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में पहुंचे

मिनौर को हराकर सिनर एटीपी फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में पहुंचे

  •  
  • Publish Date - November 15, 2025 / 09:45 PM IST,
    Updated On - November 15, 2025 / 09:45 PM IST

तुरिन, 15 नवंबर (एपी) इटली के यानिस सिनर ने एटीपी फाइनल्स के अंतिम चार मैच में शनिवार को यहां एलेक्स डी मिनौर को को हराकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की की।

विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज सिनर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी को सीधे सेटों में 7-5, 6-2 से हराकर दोनों खिलाड़ियों के बीच 13 मुकाबले में 13वीं जीत दर्ज की।  

सत्र के आखिरी टूर्नामेंट में घरेलू कोर्ट पर सिनर के सामने खिताबी मुकाबले में कार्लोस अल्काराज और फेलिक्स ऑगर-एलियासेम के बीच होने वाले सेमीफाइनल के विजेता की चुनौती होगी।  

सिनर और अल्काराज पिछले तीन ग्रैंड स्लैम फाइनल में भिड़ चुके हैं। अल्काराज ने फ्रेंच ओपन का खिताब जीता जबकि सिनर ने विंबलडन में अल्काराज को शिकस्त दी।  अल्काराज ने हालांकि यूएस ओपन में जीत के साथ सिनर के खिलाफ अपना दबदबा मजबूत किया।

एपी आनन्द

आनन्द