सितसिपास ने बिना सेट गंवाये मोंटे कार्लो मास्टर्स का खिताब अपने नाम किया

सितसिपास ने बिना सेट गंवाये मोंटे कार्लो मास्टर्स का खिताब अपने नाम किया

  •  
  • Publish Date - April 18, 2021 / 03:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

मोनाको, 18 अप्रैल (एपी) स्टेफानोस सितसिपास ने मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को आंद्रे रूब्लेव को हराकर साल का पहला और करियर का छठा खिताब जीता।

यूनान के चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने इस दौरान पूरे टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया। उन्होंने फाइनल में रूस के छठी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को 6-3, 6-3 से मात दी।

दोनों के बीच सात मुकाबलों में 22 साल के सितसिपास की यह चौथी जीत है। उन्होंने फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में भी 23 साल के रुब्लेव को हराया था।

एपी आनन्द सुधीर

सुधीर