एथेंस, नौ अक्टूबर (भाषा) ओलंपियन मैराज अहमद खान और अनंतजीत सिंह नरुका शुक्रवार से यहां शुरू हो रही अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व शॉटगन चैंपियनशिप में छह सदस्यीय भारतीय स्कीट टीम का नेतृत्व करेंगे।
भावतेग सिंह गिल पुरुष वर्ग में तीसरे भारतीय हैं।
महिला वर्ग में एक अन्य ओलंपियन रायजा ढिल्लों, गनेमत सेखों और परिनाज धालीवाल के साथ भारतीय चुनौती का नेतृत्व करेंगी।
मौजूदा एशियाई चैंपियन नरुका 121 निशानेबाजों के मजबूत लाइन-अप में शामिल होंगे जिसमें चार बार के ओलंपिक चैंपियन और तीन बार के विश्व चैंपियन अमेरिका के विन्सेंट हैनकॉक भी होंगे।
भारत के सबसे सफल अंतरराष्ट्रीय स्कीट निशानेबाज मैराज अपने अनुभव का इस्तेमाल तीसरा व्यक्तिगत आईएसएसएफ पदक जीतने के लिए करेंगे।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर