पुणे, 21 अप्रैल (भाषा) भारत के चार खिलाड़ियों सहित कुल छह खिलाड़ी सोमवार को तीसरे महाराष्ट्र इंटरनेशनल ओपन ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दौर के अंत में शीर्ष पर पहुंच गए।
भारत के संदीपन चंदा, आयुष शर्मा, अजय पर्वतारेड्डी और नितीश बेलुरकर के अलावा उज्बेकिस्तान के जुमेव मराट और रूस के बोरिस सावचेंको दो दो अंक के साथ टूर्नामेंट के ए वर्ग में शीर्ष पर बने हुए हैं।
वहीं 2200 रेटिंग से नीचे के खिलाड़ियों के बी वर्ग में ए बालकिशन, अद्विक अग्रवाल, श्लोक शरणर्थी, शौर्य पॉल और अभय चेट्टी चार-चार अंक के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर