IND vs ENG World Cup 2023: वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच आज महामुकाबला, जानें कब और कहां से देख सकेंगे Live

IND vs ENG World Cup 2023: Sixth match between India and England in the World Cup today जानें कब और कहां से देख सकेंगे Live

  •  
  • Publish Date - October 29, 2023 / 06:45 AM IST,
    Updated On - October 29, 2023 / 06:47 AM IST

IND vs ENG World Cup 2023: नई दिल्ली। टीम इंडिया इस विश्व कप में अपना लौहा मनवाते हुए खिताब पर अपनी दावेदारी मजबूत करती जा रही है। धर्मशाला में न्यूजीलैंड को मात देकर भारत ने 20 साल बाद किसी आईसीसी इवेंट में कीवी पर पहली जीत दर्ज की। अब छोटे से ब्रेक के बाद भारतीय टीम लखनऊ का रूख कर चुकी हैं। जहां उनका सामना इंग्लैंड से होगा। दोनों टीमों के बीच छठा मुकाबला आज रविवार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। ये मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Read more: Mann Ki Baat 106th Episode: मन की बात का 106वां एपिसोड आज, इस विषय पर कर सकते है चर्चा 

भारत-इंग्लैंड के बीच इस मुकाबले में कांटे की टक्कर होने की उम्मीद की जा रही है। जहां इंग्लैंड की टीम मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन है, वहीं भारत दो बार वर्ल्ड टाइटल जीत चुका है। ये अलग बात है कि इंग्लैंड अबतक पांच में चार मुकाबले गंवा चुका है और वह सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुका है। दूसरी ओर भारतीय टीम लगातार पांच मुकाबले जीत चुकी है।

भारत और इंग्लैंड का वनडे में इतिहास

भारत और इंग्लैंड के बीच 1974 में पहला वनडे मुकाबले खेला गया था। 1975 में वर्ल्ड कप इतिहास का पहला मैच भी भारत और इंग्लैंड के बीच ही खेला गया था। इन दोनों मैचों में इंग्लैंड को जीत मिली थी। भारत और इंग्लैंड के बीच कई यादगार मुकाबले हुए हैं। 2002 के नेटवेस्ट ट्रॉफी का फाइनल कौन भूल सकता है। वर्ल्ड कप 2011 में भारत और इंग्लैंड का मुकाबला टाई रहा था।

Read more: CG Weather Update: प्रदेश के इन इलाकों में बढ़ने लगी ठंड, आने वाले दिनों में और गिरेगा पारा…. 

क्रिकेट मैच का जानें समय

IND vs ENG World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मैच भारतीय समयानुसार 2 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान, रोहित शर्मा और जोस बटलर, आधे घंटे पहले मैदान पर उतरेंगे।

ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मैच का लुत्फ आप ऑनलाइन डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर बिल्कुल फ्री में उठा सकते हैं। वहीं इस महामुकाबले से जुड़ी हर खबर को आप ibc24 के स्पोर्ट्स पेज पर भी पढ़ सकते हैं।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp