एसएलसी ने पूर्व खेल मंत्री रणसिंघे के खिलाफ शिकायत की

एसएलसी ने पूर्व खेल मंत्री रणसिंघे के खिलाफ शिकायत की

  •  
  • Publish Date - December 4, 2023 / 05:53 PM IST,
    Updated On - December 4, 2023 / 05:53 PM IST

कोलंबो, चार दिसंबर (भाषा) श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने अन्य खेलों के विकास के लिए उसके द्वारा जारी कोष के कथित दुरुपयोग के मामले में सोमवार को देश के पूर्व खेल मंत्री रोशन रणसिंघे के खिलाफ रिश्वत या भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कराई।

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने 27 नवंबर को रणसिंघे को पद से हटा दिया था।

श्रीलंका बोर्ड ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इस शिकायत को दर्ज करने का फैसला इस चिंता के कारण है कि रोशन रणसिंघे सांसद ने एसएलसी द्वारा इच्छित उद्देश्यों के लिए आवंटित धन के उपयोग का उचित खुलासा नहीं किया है।’’

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘ऐसा रणसिंघे द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी और सूचना के अधिकार (आरटीआई) आवेदन के तहत एसएलसी द्वारा प्राप्त जवाब के बीच एक स्पष्ट असमानता के मद्देनजर किया गया है जिसमें खर्चों को रेखांकित किया गया है।’’

भाषा सुधीर मोना

मोना