No one could break this record of T20 World Cup

ये है टी20 वर्ल्ड कप के कुछ अनोखे रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ पाना लगभग नामुमकिन !

ये है टी20 वर्ल्ड कप के कुछ अनोखे रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ पाना लगभग नामुमकिन ! Some unique records of T20 World Cup, which are almost impossible to break!

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : October 17, 2022/1:11 am IST

नई दिल्ली । टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो गई है। अबकी बार टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर हो रहा है। वैसे तो टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो गई है लेकिन रोमांच की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी जब सुपर-12 मुकाबलों का आगाज होगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी।

* महेंद्र सिंह धोनी के नाम बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा 32 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का रिकॉर्ड है ।

* वेस्टइंडीज टीम ही टूर्नामेंट दो बार (2012 और 2016 ) जीतने में कामयाब रही है ।

 

Read more : पीएम मोदी ने किसानों को दिया दिवाली का गिफ्ट, खाते में ट्रांसफर की किसान सम्मान निधि की राशि

 

* एबी डिविलियर्स के नाम सबसे ज्यादा 23 कैच लपकने का रिकॉर्ड है ।

* टी20 विश्व कप में दो शतक सिर्फ क्रिस गेल के नाम है । उन्होंने 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा आंकड़ा छुआ था ।

* स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिये सर्वाधिक 26 विकेट लिये हैं ।

* किसी भी मेजबान देश ने टी20 विश्व कप नहीं जीता है और ना ही किसी मौजूदा चैम्पियन ने ।

 

Read more : RBI officials involved in scams : सुब्रमण्यम स्वामी ने RBI अधिकारियों पर लगाए घोटालों में शामिल होने का आरोप, सुप्रीम कोर्ट ने कहा ये… 

 

* आस्ट्रेलिया को 2007 में पहले मैच में जिम्बाब्वे ने पांच विकेट से हराया था ।

* श्रीलंका के नाम सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड है जिसने कीनिया के खिलाफ 2007 में छह विकेट पर 260 रन बनाये थे ।

* महेला जयवर्धने ने टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा 1016 रन बनाये हैं।

* टी20 विश्व कप में पहली हैट्रिक आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाई थी ।

 

Read more : Keerthy Suresh Birthday: फिल्मी दुनिया से दूर रहना चाहती थी कीर्ती, सिर्फ इनकी वजह से की थी पहली फिल्म …जानें बेहतरीन फैक्ट

 

* बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने टी20 विश्व कप में सर्वाधिक 41 विकेट लिये हैं ।

* टी20 विश्व कप में न्यूनतम स्कोर 39 रन है जो नीदरलैंड ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था ।

* टी20 विश्व कप में एकमात्र बॉल आउट भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 में खेला गया था । इसके बाद से एक ओवर का एलिमिनेटर या सुपर ओवर खेला जाता रहा है।