सौरव कोठारी ने राष्ट्रीय बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब बरकरार रखा
सौरव कोठारी ने राष्ट्रीय बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब बरकरार रखा
बहादुरगढ़ (हरियाणा), 24 जनवरी (भाषा) पिता के निधन के तुरंत बाद अपने परिवार द्वारा राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किए जाने के बाद सौरव कोठारी ने शनिवार को यहां एस श्रीकृष्ण पर 4-0 की शानदार जीत के साथ सीनियर पुरुष बिलियर्ड्स का खिताब बरकरार रखा।
जैसे ही उन्होंने जीत पक्की करने के लिए चौथे फ्रेम में लाल गेंद को सेंटर पॉकेट में डाला, उन्होंने आसमान की ओर देखा और ऐसा लगा कि वह इशारा कर रहे थे कि यह जीत उनके दिवंगत पिता मनोज कोठारी को समर्पित है।
भावनाओं से अभिभूत होकर चैंपियन कोठाीर कुछ ही देर बाद रो पड़े। उनके पिता पूर्व आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियन थे। उनका पांच जनवरी को निधन हो गया था।
सौरव मुकाबले में पूरे समय हावी रहे।
इससे पहले दिन में महाराष्ट्र के होनहार आरव सांचेती ने सब-जूनियर लड़कों का स्नूकर खिताब बरकरार रखा और तीन दिनों में अपना तीसरा खिताब जीता।
पुणे के 15 वर्षीय खिलाड़ी ने मध्य प्रदेश के ओवैस खान पर एकतरफा 3-0 से जीत दर्ज की।
सांचेती जूनियर स्नूकर और सब-जूनियर बिलियर्ड्स खिताब पहले ही जीत चुके हैं। अब वह रविवार को जूनियर बिलियर्ड्स का ताज जीतकर एक शानदार उपलब्धि हासिल करने की कोशिश करेंगे।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द


Facebook


