दक्षिण अफ्रीका के लंच तक चार विकेट पर 220 रन

दक्षिण अफ्रीका के लंच तक चार विकेट पर 220 रन

  •  
  • Publish Date - November 25, 2025 / 01:27 PM IST,
    Updated On - November 25, 2025 / 01:27 PM IST

गुवाहाटी, 25 नवंबर (भाषा) दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे एवं अंतिम क्रिकेट मैच के चौथे दिन मंगलवार को यहां लंच तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 220 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत 201 रन ही बना पाया था। इस तरह से दक्षिण अफ्रीका ने अब कुल 508 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

लंच के समय ट्रिस्टन स्टब्स 60 और वियान मुल्डर 29 रन पर खेल रहे थे। टोनी डि जॉर्जी 49 रन बनाकर आउट हुए। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने तीन और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया है।

भाषा पंत

पंत