IND vs SA 2nd Test/Image Credit: IBC24
IND vs SA 2nd Test: गुवाहाटी: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहटी में खेले गए सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार हुई है। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत को 408 रनों से हराकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया की दूसरी पारी मात्र 140 रनों पर सिमट गई।
549 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम दूसरी पारी में 140 रनों पर ऑलआउट हो गई। सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में भारत के बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। पहली पारी में सिर्फ यशस्वी जायसवाल और दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा अर्धशतक लगा पाए।
पहली पारी में भी टीम इंडिया 201 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहली पारी में भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी, दोनों ने पहले विकेट लिए 65 रनों की साझेदारी की थी। हालांकि भारत का मिडिल आर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा।
टेम्बा बावुमा ने बतौर कप्तान कभी कोई टेस्ट नहीं हारने का अपना रिकॉर्ड इस सीरीज में भी कायम रखा। दक्षिण अफ्रीका 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत गई।
गुवाहाटी में टीम इंडिया ‘शर्मसार’, 408 रनों से मिली करारी हार #INDvsSA #TeamIndia #CricketNews #SouthAfrica #BigDefeat #IndiaCricket #CricketHighlightshttps://t.co/2bVhG8iYOn
— IBC24 News (@IBC24News) November 26, 2025
इन्हे भी पढ़ें:-