IND vs SA 2nd Test: गुवाहाटी टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार, दक्षिण अफ्रीका ने 408 रनों से धूल चटाकर जीती सीरीज

IND vs SA 2nd Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहटी में खेले गए सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार हुई है।

IND vs SA 2nd Test: गुवाहाटी टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार, दक्षिण अफ्रीका ने 408 रनों से धूल चटाकर जीती सीरीज

IND vs SA 2nd Test/Image Credit: IBC24

Modified Date: November 26, 2025 / 01:16 pm IST
Published Date: November 26, 2025 12:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गुवाहाटी टेस्ट में भारत को मिली करारी हार।
  • दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 408 रनों से हराया।
  • दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से क्लीन स्वीप कर जीती सीरीज।

IND vs SA 2nd Test: गुवाहाटी: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहटी में खेले गए सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार हुई है। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत को 408 रनों से हराकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया की दूसरी पारी मात्र 140 रनों पर सिमट गई।

टीम इंडिया का शर्मनाक प्रदर्शन

549 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम दूसरी पारी में 140 रनों पर ऑलआउट हो गई। सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में भारत के बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। पहली पारी में सिर्फ यशस्वी जायसवाल और दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा अर्धशतक लगा पाए।

पहली पारी में 201 रनों पर ऑलआउट

पहली पारी में भी टीम इंडिया 201 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहली पारी में भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी, दोनों ने पहले विकेट लिए 65 रनों की साझेदारी की थी। हालांकि भारत का मिडिल आर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा।

 ⁠

टेम्बा बावुमा का रिकॉर्ड कायम

टेम्बा बावुमा ने बतौर कप्तान कभी कोई टेस्ट नहीं हारने का अपना रिकॉर्ड इस सीरीज में भी कायम रखा। दक्षिण अफ्रीका 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत गई।


इन्हे भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.